इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
न्योरी, अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी एवं अवर अभियंता अभिषेक गुप्ता तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल न्यौरी के पदाधिकारियों द्वारा विद्युत उप केंद्र न्यौरी में समारोह पूर्वक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अवर अभियंता अभिषेक गुप्ता वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। वृक्ष से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है वृक्ष हमें फलों के साथ-साथ छाया भी प्रदान करते हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप अपने विचार व्यक्त करते हुए अवर अभियंता अभिषेक गुप्ता ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं अधिक वृक्ष होने से ही हमें समय-समय पर बरसात होती है वृक्षों से ही हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है जो मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत संगठन के जिला अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा उपखंड अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी एवं अवर अभियंता अभिषेक गुप्ता को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों में स्थानीय नागरिकों ने उपखंड अधिकारी से अनुरोध करते हुए मांग की गई कि मुख्य चौक में स्थापित (100 केवी) ट्रांसफार्मर की जगह ( 250 )ढाई सौ केवी उपलब्ध कराया जाए जिससे विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होती रहे। उपखंड अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस समस्या के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है एवं जल्द से जल्द ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का प्रयास निरंतर जारी है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगरध्यक्ष सुरेश अग्रहरि, युवा नगरध्यक्ष एवं पत्रकार अनीस मसूदी, नगरपाध्यक्ष रवि जयसवाल, युवा जिला संगठन मंत्री श्री प्रकाश गुप्ता उर्फ प्रदुमन, महामंत्री शाह आलम, विद्युत स्टॉप नागेंद्र सिंह, देवानंद दुबे, दीपक विश्वकर्मा ,रामानंद उपाध्याय, विनीत दुबे, राजकुमार पांडेय, लाइनमैन मुस्तफीक आलम, रामचंद्र, युवा नगर कोषाध्यक्ष मोहम्मद अहसान, सहित अनेक व्यापारी एवं समस्त विद्युत स्टाप उपस्थित रहे।