इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रमुख उद्यमियों को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने किया सम्मानित
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में मयूर रिजॉर्ट शहजादपुर में सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण के लिए सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में अब प्रदेश सरकार ने भी रणनीति को अमली जामा पहनाने की दिशा में तेजी ला दी है। हाल ही में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन नियोजन अनुभाग-2 के द्वारा जारी पत्र में जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने के लिए जिले की सहभागिता को भी सुनिश्चित करें सामाजिक सर्वेक्षणों के जरिए विभिन्न यूनियनों तथा संघों का सहयोग प्राप्त होना जरूरी है ताकि सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण की सही स्थितियां जुटाए जा सके।जिसमें विभिन्न संघों और यूनियनों के सहयोग से समाजार्थिक सर्वेक्षण यथा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण का नियमित रूप से भारत वर्ष में कराए जा रहे हैं जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों एवं उनसे जुड़े यूनियनों संघों का सही ढंग से सहयोग प्राप्त हो सके इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु शासन स्तर से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक व्यापारी/ उद्यमी से वार्ता किया गया तथा उनके सुझाव और समस्या पर विचार करते हुए उन्हें आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन हर समय जनपद के उद्यमियों के साथ है। उन्होंने जनपद में 2000 इकाई से अधिक लैंड बैंक के बारे में अवगत कराया कि कोई भी उद्यमी जमीन के अभाव में निराश न हो,जिन्हें जमीन की आवश्यकता हो जीएम डी आई सी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा किए गए प्रयास पर्यटन विभाग यथा पुन्थर झील/दरवन झील/ डियर पार्क में अथक प्रयास कर रोजगार सृजन कराने का कार्य किया गया। जनपद में एमओयू के माध्यम से 419 निवेशको द्वारा 3400 करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त हुआ, जो प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर बनने में सहयोग प्रदान करेगा। कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग एवं अर्थ संख्या अधिकारी एवं सहायक प्रबंधक उद्योग द्वारा अपने विभाग की प्रगति से उद्यमी/ व्यापारी बंधुओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य शुभम अग्रहरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रहरि, दिनेश अग्रहरी, शिवकुमार गुप्ता, श्याम जी ,अशोक अग्रहरि, अवधेश कसौधन, कासिम अंसारी तथा रामप्यारे विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एनएसएसओ द्वारा व्यापारियों को अपने संचालन के डाटा को सरकारी संस्था को अवगत कराने हेतु सभी से आह्वान किया गया तथा उसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा विश्वास दिलाया गया कि आपका डाटा सुरक्षित व गोपनीय रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी टांडा,भीटी, भियांव,उपायुक्त उद्योग, सहायक प्रबंधक उद्योग एवं सभी सम्मानित उद्यमी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।