इस न्यूज को सुनें
|
जिलाधिकारी ने जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित ऋण योजना की समीक्षा की
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु/ व्यापारी बंधु के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित ऋण योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत योजना से पात्रों को शत-प्रतिशत जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना से पात्रों को निरंतर आच्छादित किया जाए। शासन के मंशा अनुसार शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ जनपद के समस्त पात्र व्यक्तियों को देने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बैंकों में लंबित प्रकरण को सत प्रतिशत निस्तारित करने का निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित वादों का निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मौके पर उपस्थित उद्योग बंधुओं को नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किए जाने के संबंध में तथा मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान व्यापार बंधुओं द्वारा जनपद में बिजली की सप्लाई व्यवस्था के बारे में शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली समस्या जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत एम एस एम आई क्षेत्र में सूक्ष्म इकाइयों के पंजीकरण को प्रोत्साहित किए जाने एवं किसी आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में उद्यमियो की आर्थिक सुरक्षा के उद्देश्य से यह योजना संचालित की गई हैं।बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, उपायुक्त उद्योग, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।