इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आंगनबाड़ी कार्यकत्री की पदोन्नति पर जिलाधिकारी ने बांटें नियुक्ति पत्र
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में शासन के मंशा अनुसार जनपद में कुल 21 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को मुख्य सेविका के पद पर चयनित होने के उपरांत नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
जनपद में चयनित कुल 21 आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओं जिसमें गायत्री, सुशीला वर्मा, उर्मिला, शारदा देवी, पुष्पा वर्मा, तारा देवी, मीना कुमारी, सुधा देवी, कृष्णा कुमारी लालती, राजकुमारी, सावित्री, सिंगारी देवी, माया वर्मा , सविता सागर, बदामा देवी, शांति देवी, तारा देवी, शीला देवी, शकुंतला पार्वती शामिल हैं को एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। प्रदेश में प्रदेश में कुल 320 आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओं को मुख सेवुका नियुक्ति प्रमाण लतर दिया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्रा द्वारा उपस्थित नव नियुक्ति मुख्य सेविकाओं के बारे में एवं उनके द्वारा दी गई सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया।
माननीय एमएलसी जी द्वारा चयनित मुख्य सेविकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और उन्होंने ने कहा की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है, ऐसे में सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, गर्भवती महिला एवं नवजात शिशुओं पर विशेष निगाह रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी उपस्थित मुख्य सेविकाओं से संवाद स्थापित करते हुए उनके अनुभव को साझा किया गया, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य सेविका विभाग के लिए उपयोगी साबित होंगी।
इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, समस्त सीडीपीओ एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।