इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
मालीपुर,अंबेडकर नगर। मालीपुर थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित मंसूरपुर गांव में टप्पेबाजों ने सोने का आभूषण साफ करने के बहाने महिला से लाखो रुपए का आभूषण लेकर फरार हो गए। गांव वासियों द्वारा काफी खोजबीन किया किंतु पता नहीं चला। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया है। गांव निवासी प्रदीप सिंह के घर शुक्रवार दोपहर में दो अज्ञात बाइक सवार युवक आए और महिला को आभूषण साफ करने को कहने लगे। महिला इनके झांसे में आ गई और लगभग 11 लाख का आभूषण साफ करने के लिए दे दिया।
इसी दौरान युवक केमिकल युक्त पानी में आभूषण डाल दिया और वहां मौजूद सास बहू को पानी में हाथ डालने को कहा। जैसे ही दोनो महिलाओ ने पानी में हाथ डाला वे बेहोश होना शुरू हो गए। इस दौरान टप्पेबाज लगभग 11 लाख का आभूषण और पानी लेकर फरार हो गए। परिजन इधर उधर टप्पेबाजों को तलाश किया किंतु पता नहीं चला । थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जा रही है।