इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम हेतु जनपद अम्बेडकरनगर में प्रेषित प्रचार वाहन को आज दिनांक 19.08.2023 को समय 10:00 बजे श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा जनपद न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर से हरी झण्डी दिखाकर जनपद की तहसीलों एवं प्रमुख स्थानों पर राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक सेवाओं का आमजन के मध्य प्रचार-प्रसार करने हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर श्री रत्नेश मणि त्रिपाठी, माननीय अपर जिला जज, प्रथम / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत व श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर तथा जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के पी०एल०वी० श्री मंगल मणि पाठक एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार प्रचार वाहन के साथ जनपद के आगजन के मध्य प्रचार प्रसार हेतु गये।
सर्वप्रथम प्रचार वाहन राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पुरानी तहसील तिराहे से प्रचार-प्रसार करते हुये तहसील अकबरपुर के अन्तर्गत स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिव बाबा पहुंचा एवं उपस्थित आमजन को प्रचार वाहन में चल रही ऑडियो क्लिप के माध्यम से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा पम्फलेट आदि वितरित कर व बात कर लोक अदालत एवं विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया एवं बताया गया कि दिनांक 09.09.2023 को जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के बाद बैंक, विद्युत समस्त तहसीलों के समस्त राजस्व न्यायालयों के लम्बित वादों एवं अन्य विभागों के प्री-लिटिगेशन वादों को अधिक से अधिक संख्या में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वे सभी लोग जिनके मुकदमे राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने योग्य हैं वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों का निपटारा करवाकर लाभ उठायें प्रचार वाहन शिव बाबा से अन्नावा बाजार से श्रवण क्षेत्र से पहितीपुर चौराहा से प्रचार-प्रसार करते हुये तहसील भीटी हेतु रवाना हुई।
तहसील अकबरपुर के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्रों से होते हुये प्रचार वाहन आनन्द नगर चौराहा से महरूआ बाजार से अढहलपुर चौराहा प्रचार-प्रसार करता हुआ तहसील भीटी पहुंचा एवं तहसील में उपस्थित अधिवक्ता एवं वादकारियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा पम्फलेट आदि वितरित कर एवं बात कर लोक अदालत एवं विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया एवं बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं का निराकरण एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर प्री-लिटिगेशन के माध्यम से करवा सकते है। तहसील भीटी से प्रचार वाहन तहसील जलालपुर हेतु रवाना किया गया।
तहसील भीटी के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुये प्रचार वाहन हजपुरा चौराहा से प्रचार-प्रसार करते हुये पट्टी चौराहा से कन्नूपुर चौराहा से प्रचार प्रसार करते हुये तहसील जलालपुर पहुंचा एवं तहसील में उपस्थित अधिवक्ता एवं वादकारियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा पम्फलेट आदि वितरित कर एवं बात कर लोक अदालत एवं विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया एवं बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार पारिवारिक एवं घरेलू विवादों की स्थिति में मुकदमा दर्ज होने से पूर्व तहसील विधिक सेवा समितियों एवं आगंनवाडी, आशा बहुओं के माध्यम से एवं ग्राम पंचायत भवनों पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके प्री-लिटिगेशन के माध्यम से सुलह-समझौता के आधार पर विवाद का निपटारा समय समय पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से किया जा सकता है जिसमें निर्गत डिकी माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत डिकी के समान मान्य होगी। श्री सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी, तहसील जलालपुर द्वारा प्रचार वाहन को तहसील जलालपुर के ग्रामीण क्षेत्र एवं मुख्य बाजारों से प्रचार-प्रसार करते हुये मुख्यालय हेतु रवाना किया गया।