इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 4 नवंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील टांडा अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ममरेजपुर प्रांगण में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें दो कार्यदाई संस्था निर्माण कार्य करा रही है। 1.टाटा टेक्नोलॉजी की सहायता से चल रहे निर्माण कार्य ,जिसमें राजकीय निर्माण निगम के निम्न अधिकारी उपस्थित रहे- प्रोजेक्ट मैनेजर योगेंद्र सिंह, सहायक अभियंता बी बी रंजन, सहायक अभियंता नवीन कुमार तथा अवर अभियंता अरुण कुमार अग्रहरी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप प्रथम शेड का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करते हुए द्वितीय शेड के स्थान पर भरे पानी को निकालकर उसको भी समय से पूर्ण किया जाए।2. यूपीपीसीएल की तरफ से जे ई अखिलेश मौर्य उपस्थित रहे। यूपीपीसीएल द्वारा कार्यशाला एवं आवासीय निर्माण 2021 से प्रारंभ है परंतु कोई भी कार्य पूर्ण न होने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा फटकार लगाते हुए एक माह के अन्दर कार्यशाला एवं आवासीय भवन को पूर्ण करते हुए प्रशिक्षण हेतु हस्तगत करे तथा सैद्धांतिक कक्ष को भी ससमय पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। तत्पश्चात संस्थान के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार पाल को उक्त दोनों कार्यदाई संस्थाओ को सहयोग करने का दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव तथा प्रधानाचार्य आईटीआई भूपेंद्र कुमार पाल तथा अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।