इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 4 नवंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील टांडा अंतर्गत हनुमानगढ़ी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हनुमानगढ़ी धार्मिक स्थल है यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या तथा हरिद्वार में आरती होती है उसी प्रकार से यहां पर आरती करने के लिए योजना बनाई गई है। अभी तक केवल घाट का कार्य किया गया है। बाढ़ की मिट्टी जो पानी के साथ आ गई है उसे भी हटाने के लिए निर्देशित किया गया। घाट पर 24 सीढ़ियां बताई जा रही है उसमें से कुछ सीढ़ियां दिख रही हैं समय बहुत कम है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा को निर्देशित किया कि युद्ध स्तर से कार्य करें, इस बार पहले से भव्य पैमाने पर छठ पूजा का कार्यक्रम आयोजित होगा।साथ ही साथ 26 नवंबर 2023 को दीप दीपावली भी पड़ रही है उसमें भी भव्य उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी टांडा ,क्षेत्राधिकारी टांडा, अधिशाषी अधिकारी तथा वहां के निवासियों को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत रूप से इस कार्य को देखा जाय और समय-समय पर गाइड करते रहे।कोई समस्या आ रही है तो जिला प्रशासन को अवश्य अवगत कराया जाए। जिससे समस्या का त्वरित समाधान हो सके।दीपावली के बाद छठ पूजा का पर्व बड़े धूमधाम से उत्तर पूर्व में मनाया जाता है यहां पर भी बड़ी संख्या में माताएं ,बहने पूजा करने के लिए एकत्र होती हैं जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अधिकारी तथा उनकी पूरी टीम को निर्देशित किया गया कि छठ पूजा की तैयारी पूरे मनोयोग से पूर्ण कर ली जाए।