इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 04 नवंबर 2023।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिलाधिकारी टांडा,क्षेत्राधिकारी टांडा एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज के अध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से बूथ लेवल अधिकारी घर घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं जो की 9 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इसी के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथि 4 व 5 नवंबर, 25 और 26 नवंबर, 2 व 3 दिसंबर घोषित की गई है। वहां पर उपस्थित सभी लोगों से जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई कि आप लोग अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें कि वर्तमान में मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है और ऐसे नागरिक जो की 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गई है या पूरी हो रही है वे सभी फॉर्म 6 भर कर मतदाता बनने के योग्य हैं। साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय में उपस्थित बूथों के बीएलओ से फॉर्म- 6,फॉर्म- 7,फॉर्म- 8 आदि के बारे में जानकारी लिया गया तथा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक वोटर जोड़ने का कार्य किया जाए तथा महिला व युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे कोई पात्र नागरिक न छूटे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा तथा अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।