इस न्यूज को सुनें
|
पत्रकार प्रिन्स शर्मा
आलापुर अम्बेडकर नगर। जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के नगर पंचायत जहांगीरगंज के ग्राम नेवारी दुराजपुर निवासी श्री मोहम्मद मेराज का पुत्र मोहम्मद सलार(18 माह)का विगत दिनों में तालाब में गिर जानें से मृत्यु हो गई थी।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त आज नेवारी दुराजपुर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा शोक संतप्त परिवार को ढाढस बढ़ाया।उसके बाद विधायक त्रिभुवन दत्त संजय मौर्य के आवास पर कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,महिला सभा जिला अध्यक्ष सीमा यादव,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,सपा नेता संजय शर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,हयात मोहम्मद भल्लू,कृष्ण कुमार पाण्डेय,उमाकान्त यादव,हारून अंसारी,अखिलेश यादव पपलू,अनिल कुमार,पप्पू यादव,कंतराज चौरसिया,मसीउल्लाह,बाकेलाल गौतम,नुरुल हुदा,संजय मौर्य,अंबिका गौड़,सुभाष गौतम,चंदविजय गौतम आदि लोग मौजूद रहें।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें- मो. 8808345836, 8052707917