इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मामला अहिरौली थाना क्षेत्र का है जहां पर रामचंद्र यादव पुत्र जयश्री यादव ग्राम पियारेपुर ने अपनी तहरीर में बताया है कि समय शाम लगभग 6:00 बजे पीड़ित की लड़की कीर्ति यादव पुत्री रामचंद्र अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी तभी गांव के ही निवासी विशाल पुत्र सुरेंद्र गाली गलौज देते हुए झाड़ू लगाने से मना करने लगे पीड़ित की लड़की द्वारा गाली गलौज का विरोध करने पर उक्त विपक्षी व सरोज पत्नी सुरेंद्र एकजुट हो कर लात घुसा डंडा से मारने लगे पीड़ित की लड़की किसी तरह भाग कर अपने घर में घुस गई तो विपक्षी गण घर में घुसकर पीड़ित की लड़की को बुरी तरह से मारे पीटे हल्ला गुहार सुनकर गांव के लोग जुट गए तो विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले इस विषय पर जब थाना अध्यक्ष से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि विशाल और सरोजा के खिलाफ 452 323 5 04 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विवेचना की जा रही है।