इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तगणों ( एक लड़का व एक लड़की) को फोनपे के माध्यम से साइबर फ्रॉड करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 28 फरवरी को साइबर थाना पुलिस टीम जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा दो अभियुक्त (एक लड़का एक लड़की) जो किसी भी दुकान पर जाकर फोन पे के माध्यम से पेमेंट करते थे और पेमेंट पूर्ण न करके फर्जी पेमेंट सफल का पेज दुकानदार को दिखाकर सामान लेकर तत्काल वहाँ से चले जाते थे। जिसके संबंध में विवेक नाम के व्यक्ति ने साइबर थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि उपरोक्त अभियुक्त व अभियुक्ता फोनपे के माध्यम से फ्रॉड कर रहे हैं। इसके संबंध में साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस टीम के माध्यम से दो अभियुक्तगण विपिन कुमार पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम राइवीगो थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर हालपता कृष्णानगर कालोनी थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर। तथा आरती पुत्री बनारसी निवासी दुल्लापुर थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर हालपता कृष्णानगर कालोनी थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अकबरपुर पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट वॉच दो मोबाइल फोन व मोबाइल से प्राप्त फोनपे से किया गया फ्रॉड के धनराशि की रशीद का स्क्रीनशॉट की 25 प्रति में निहीत धनराशि 39,991/- रूपये और नगद धनराशि 5,910/-रूपये प्राप्त हुआ हैं।