इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अम्बेडकर नगर। जनपद में आज साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है। भाजपा एमएलसी हरिओम पांडेय ने कहा कि जिले में पहले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिमिनल रहते थे, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आयी तब से जिले में शांति है और क्रिमिनल या तो जेल में है या ऊपर चले गए। जिसके कारण जिले में शांति है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां यहां लग रही हैं।एमएलसी हरिओम पांडेय ने जिला मुख्यालय के पुरानी तहसील के बगल बने साइबर थाने का उद्घघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से साइबर क्राइम के मामलों में काफी रोक लगेगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की सराहना करते हुए एमएलसी ने कहा कि एसपी के नेतृत्व में जिले की पुलिस अच्छा काम कर रही है।उन्होंने कहा कि इससे पहले जिले में बड़े पैमाने पर क्राइम की घटनाएं होती थी और जिले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिमिनल होते थे।
जो जिले में अशान्ति फैलाये रहते थे, लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है तब से क्रिमिनल या तो जेल में है या ऊपर चले गए और जिले में शांति है। यही कारण है कि अब जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां निवेश करने आ रही है। इनके आने से लोगो को रोजगार मिलेगा और जिले का विकास होगा।