इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 19 मई 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता सहित लोकसभा क्षेत्र 55 अंबेडकर नगर के प्रत्याशी/ प्रतिनिधि की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रातः काल प्रथम सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया। बता दें कि पूर्व में भी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ईवीएम, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट की रेंडमाइजेशन की जा चुकी है। इसके उपरांत कमिश्निंग हेतु ईवीएम वीवी पैट का निरीक्षण किया गया।
प्रेक्षक सुहर्ष भगत, रिटर्निग ऑफिसर अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से शाम काल में द्वितीय सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया। इस दौरान मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो से प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। साथ ही साथ होम वोटिंग, द्वितीय प्रशिक्षण , पोस्टल बैलेट तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के बारे में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कटेहरी, टांडा, अकबरपुर, जलालपुर, परियोजना निदेशक तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।