इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिंस शर्मा
आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज मोबाइल टावर पर अचानक चढ़ी युवती को नीचे उतारने के बाद पूरा मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया।प्रेमी को पाने के लिए टावर पर चढ़ी युवती कूदकर आत्महत्या कर एचबीने की धमकी का हथकण्डा अपनी जिद्द मनवाने के लिए अपनाया।मंगलवार की सुबह जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल स्थित अनुमानित 200 फीट की ऊंँचाई के एयरटेल/वोडाफोन टावर पर युवती के चढ़ने की खबर मिलते ही वहाँ लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी सूचना पाते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंँचे थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी,प्रेमप्रकाश सिंह समेत तमाम अन्य पुलिसकर्मी एवं स्थानीय नागरिकों में शामिल समाजसेवी बालगोविंद त्रिपाठी किसी अप्रिय घटना के अंदेशे को समझते हुए युवती को टावर से नीचे उतारने के लिए तमाम तरह से जतन करने लगे।टावर की अधिक ऊंँचाई के चलते युवती की आवाज नीचे नहीं आ पा रही थी और न ही पुलिस की आवाज उस तक जा पा रही थी।इस विकट स्थिति में युवती तक अपनी आवाज पहुंँचाने के लिए पुलिस ने लाउडस्पीकर का सहारा लिया और उसकी हर संभव मदद करने के लिए काफी देर तक उसका मान मनौव्वल किया। पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की गुजारिश के बाद युवती काफी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतरी पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि तीन साल के चले प्रेम प्रसंग के बाद उसका प्रेमी उससे शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद थक हारकर उसने इस तरह का कदम उठाया।बताते चले कि इसी मामले में कुछ दिन पूर्व उक्त प्रेमी प्रेमिका के बीच विवाद उपजा था।पुलिस ने तत्समय प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके विधिक करवाई किया था।