इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। 55 लोकसभा अंबेडकर नगर में वृहस्पतिवार को एक विशाल जनसभा आयोजित की गयी है। जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा प्रत्याशी व जिला के पदाधिकारी पूरी ताकत झोक दिये है। इसके लिए सभी मोर्चा के जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
छठवें चरण के चुनाव में इस लोकसभा का मतदान 25 मई को होना है। भाजपा ने रितेश पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया है जिनके द्वारा प्रचार अभियान चल रहा है। इसी बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा वृहस्पतिवार को शिव बाबा के प्रांगण में आयोजित की गयी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सप्ताह भर से पार्टी प्रत्याशी रितेश पांडेय व जिले के पदाधिकारियों सहित प्रदेश नेतृत्व के नेता पूरी ताकत झोंक दिये है। उनके द्वारा बैठके आयोजित की जा रही है और सभी पदाधिकारियों को यह बताया जा रहा है कि किसी भी दशा में भीड़ कम न हो इसके लिए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। जानकारी के अनुसार मोर्चा जिलाध्यक्षों और उनके पदाधिकारियों को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से भीड़ लाने के लिए उन्हें साधन मुहैया कराया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनायें।