इस न्यूज को सुनें
|
प्रिंस शर्मा संवाददाता
आलापुर,अंबेडकर नगर। छठवें चरण के मतदान के लिए आलापुर के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। मतदान करने एवं मतदान करने के बाद मतदान केंद्रों पर बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने एवं लोगों को मतदान करने के लिए घरों से निकलने के लिए प्रेरित करने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। भरी दोपहरी में मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतार मतदान केन्द्रों पर देखने को मिली। संतकबीर नगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के विधायक त्रिभुवन दत्त ने परिजनों के साथ अपने गांव में मतदान किया। तो पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, श्रीमती अनीता कमल ने अपने मतदान केंद्र केदरूपुर में सुबह सुबह पहला वोट डाला। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमनरायन यादव, श्रीमती कंचन यादव, रामनगर प्रमुख विकास यादव, राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति आदि लोगों ने अपने मतदान केंद्रों पर मतदान किया। मतदान करने के उपरांत मतदान केंद्र के बाहर बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोगों ने मतदान के लिए घरों से निकलने का आह्वान किया। चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र आलापुर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
इस दौरान बूथों पर सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। विधानसभा आलापुर में कई बूथों पर बसपा एजेंट गायब रहे। महिलाओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह नजर आया और सपा, भाजपा समर्थक अपने परिवार के साथ अन्य सदस्यों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में मदद करते हुए देखे गए एवं लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया आलापुर में लगभग 60% से अधिक मतदान होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।