इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त को थाने पर प्राप्त सूचना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बताते चलें कि थाना को० टाण्डा में दिनांक 23.05.2024 को वादिनी/पीड़िता निवासिनी मोहल्ला मुबारकपुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर ने बाबत विपक्षी /अभियुक्त रामदीन जायसवाल पुत्र स्व० चन्द्र प्रकाश जायसवाल निवासी मोहल्ला मुबारकपुर, थाना कोतवाली टाण्डा जिला अम्बेडकरनगर द्वारा लगभग 04 वर्ष पूर्व उसके साथ उसके घर मे गलत काम करने के संबन्ध मे मु0अ0सं0 169/24 धारा 376 (2) ढ/506 भादवि पंजीकृत कराया।
थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24 म ई को धर्मनगर ओबर ब्रिज के नीचे अकबरपुर जाने वाले रोड पर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर से अभियुक्त रामदीन जायसवाल पुत्र स्व० चन्द्र प्रकाश जायसवाल निवासी मोहल्ला मुबारकपुर, थाना कोतवाली टाण्डा जिला अम्बेडकरनगर उम्र करीब 38 वर्ष को समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।