इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अंबेडकर नगर इकाई की ओर से उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पत्रकारों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थापक जी के बताए गए वसूलों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने भी उन्हें युग पुरुष बताते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थापक जी के बताए हुए रास्तों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम भारतीय, तहसीलध्यक्ष जलालपुर नियाज़ तौहीद सिद्दीकी, तहसीलध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव, शेष कुमार सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, सालिम फारुकी, अनीस मसूदी, बृजेश मिश्रा, राजबहादुर यादव, पंकज कुमार, अनिल यादव, राजमंगल सिंह, धोनी मनोज यादव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार तिवारी, रवींद्र वर्मा, डी यस यादव, प्रेमचंद सहित कई अन्य पत्रकारों ने माल्यार्पण कर संस्थापक जी को अपनी भावभीनीश्रद्धांजलि अर्पित की।