इस न्यूज को सुनें
|
शिविर में दर्जन भर रक्तदानियों ने किया रक्तदान
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय पर स्थित लोहिया भवन में संपूर्णता अभियान के तहत एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ लोहिया भवन में पंख उड़ान उम्मीद की संस्था ने भी सहयोग प्रदान किया मनप्रीत सिंह बग्गा द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को इस मुहिम में जोड़ा गया।
इस अवसर पर श्रीमती दीपा काबरा एवं भरत काबरा ने अपनी शादी की सालगिरह के पर रक्तदान किया। श्रीमती दीपा काबरा ने कहा कि ऐसे ही इस पुनीत कार्य को जब तक स्वस्थ रहेंगे तब तक अनवरत करते रहेंगे। अन्य रक्तदानियों ने सभी युवाओं को रक्तदान महादान से जुड़ने का आवाह्न किया। रक्तदान शिविर में 12 लोगो ने पंजीकरण कराया, जिसमें तरुण श्रीवास्तव, विजय वर्मा अभिषेक कुमार सिंह,सिद्धांत शर्मा, देवेन्द्र सोनी दीपक काबरा,संजीव जायसवाल, रामसरन, आशुतोष द्विवेदी आदि रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर डाक्टर रवि विक्रम, एस.एल. टी अखिलेश मणि त्रिपाठी,काउंसलर दीप्ति द्विवेदी,लैब टेक्नीशियन अमित वर्मा, सत्य प्रकाश एस एल ए, वीरेन्द्र सिंह एल ए, सुनील कुमार, दिनेश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360