इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 20 अगस्त 2024। (आशा भारती नेटवर्क) उ0प्र0 सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में संचालित पूर्वदशम,दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनन्तर्गत जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 20.08.2024 को समय सायं 05.00 बजें राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अम्बेडकरनगर के सभागार में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें छात्रवृत्ति अनुश्रवण समिति के सदस्य जिला विद्यालय निरीक्षक, राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य, राजकीय पाॅलीटेक्निक के प्राचार्य,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, आदि उपस्थित रहें।जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।जनपदीय कल्याण अधिकारियों द्वारा मास्टर डाटा अपडेसन, आनलाइन आवेदन से लेकर छात्रवृत्ति वितरण तक की समस्त प्रक्रिया से समस्त शिक्षण संस्थाओं से आये हुये प्रधानाचार्य/प्राचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को अवगत कराया गया। छात्रवृत्ति नियमावली मे दिये गये प्रावधानों /दिशा निर्देशो/शासन स्तर से निर्गत समय सारिणी के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुये उनके समयान्तर्गत अनुपालन की शासन की मंशा से अवगत कराया गया।
यह भी बताया गया कि समूह 1 के पाठ्यक्रमों से आच्छादित शिक्षण संस्थाओं में आधार बेस्ड बाॅयोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से छात्र/छात्राओं की उपस्थिति इसी वित्तीय वर्ष से सम्पादित की जायेगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी शिक्षण संस्थाओं से छात्रवृत्ति सम्बन्धित प्रक्रिया को निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया ताकि अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्रायें वंचित न हों और अपना पाठ्यक्रम बिना किसी कठिनाई के पूर्ण कर देश प्रदेश की प्रगति में योगदान कर सकें।