इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 25 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत 277- कटेहरी विधानसभा अंबेडकरनगर में सकुशल/ पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री वी पी गौतम द्वारा एमसीएमसी, सी विजिल एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सभी टीमों द्वारा गहनता पूर्वक 24 घंटे कार्य किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी जलालपुर पवन कुमार जायसवाल,वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजलाल, ई डिस्टिक मैनेजर एजाज रसूल उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राप्त शिकायतों का माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।