इस न्यूज को सुनें
|
स्नातक एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न, प्रशासन ने ली राहत की सांस
अंबेडकरनगर । जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा और जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए मतदान का जायजा लिया।स्नातक खंड निर्वाचन के लिए मतदान के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों के साथ जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के भ्रमणशील रहने के दौरान, बिना व्यवधान के शांतिपूर्वक,शाम चार बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। जलालपुर विकासखंड के कुल 1977 मतदाताओं के लिए विकास खंड परिसर में बने मत देय स्थल पर दो बूथ बनाये गए, जिसमे से बूथ क्रमांक 101 पर 1028 के सापेक्ष 477 वोट पड़े वही बूथ क्रमांक102 पर 949 में से 460 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। भियांव व्लाक में बूथ संख्या 103 पर 1339 के सापेक्ष कुल 593 वोटरो ने अपने मतों का प्रयोग किया। एसडीएम हरि शंकर लाल और सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य भिन्याव और जलालपुर ब्लॉक में भ्रमणशील रहकर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मतदान केंद्र से लगभग 100 मीटर दूरी पर लगे प्रत्याशियों के कैम्प में नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।