इस न्यूज को सुनें
|
लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी की दृष्टि से आगामी 5 फरवरी को भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों चीफ
अंबेडकर नगर। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में जनपदों में जिला कार्यसमिति की हो रही बैठकों के क्रम में अंबेडकर नगर जनपद के जिला कार्यसमिति की बैठक 5 फरवरी दिन रविवार को जलालपुर नगर के मंगलम मैरेज लान में 10 बजे दिन से होना सुनिश्चित किया गया है। आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की दृष्टि से भाजपा के लिए जिला कार्यसमिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जलालपुर नगर में होने वाली जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला कार्यसमिति,विधान परिषद सदस्य, वर्तमान एवम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,पूर्व जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक,पंचों विधान सभाओं के पूर्व प्रत्याशी,वर्तमान एवम पूर्व ब्लाक प्रमुख,निवर्तमान चेयर,मोर्चा जिलाध्यक्ष एवम दोनो महामंत्री,मण्डल अध्यक्ष/मण्डल प्रभारी गण अपेक्षित हैं। उन्होंने बताया कि बैठक चार सत्रों में सम्पन्न होगी।