इस न्यूज को सुनें
|
अज्ञात हमलावरों ने युवक की निर्मम हत्या
अंबेडकर नगर। महरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंशापुर बाजार में स्थित शराब के ठेके के बगल पंकज सिंह उर्फ सिंटू सिंह की रात में सोते समय रात में अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी, मौके पर घटना की जांच में सी.ओ भीटी व अन्य पुलिसकर्मी जुटे हैं.
✍️आशा भारती समाचार पत्र.