इस न्यूज को सुनें
|
पीड़ित किसानों ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई
नदी के किनारे किसानों की तबाही को नष्ट करने में लगे अवैध अवैध खनन के माफियाओं ने,,,,,
आलापुर के एसडीएम बाबूराम और खनन अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है इसौरी नसीरपुर में अवैध बालू खनन का काला कारोबार,,,, ,
पीड़ित किसानों ने लिखित प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं,,,,,,,,
आलापुर एसडीएम बाबूराम और डीजे सैमुअल पॉल यान की मिलीभगत से जिले में चल रहा है जोरदार बालू खनन का कारोबार,,,,,
किसानों का हो रहा है जोरदार एसडीएम बाबूराम और जिला प्रशासन मौन,,,,,,,,,,
पीड़ित किसान प्रभाकर यादव ने एसडीएम बाबूराम पर लगाए गंभीर आरोप,,,,
जिम्मेदार पद पर बने हुए आम जनता किसानों से बदतमीजी से बात करते हैं एसडीएम आलापुर,,,,,,
किसानों की समस्या सुनने की वजह से ही डॉट और फटकार होती है।
आलापुर तहसील क्षेत्र की जनता की समस्या सुनने में नाकाम रहे हैं
जब पीड़ित अपनी समस्या को एसडीएम साहब से संबंधित पहल है तो एसडीएम संबंध पंडित की बातों को ना जुड़ी हुई अपनी बातों की तरह झाड़ने में पेश करते हैं।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एसडीएम बाबूराम की कार्यशैली में सुधार करने में जिला अधिकारी की क्या भूमिका रहेगी,,,,,
किसानों ने प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी किसानों की समस्या को एसडीएम बाबूराम ग्रेविटर से नहीं लिखा।,,,,
योगी सरकार में न्याय के लिए जनता दर-दर भटकने के लिए हो रही है मजबूर जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन मस्त,,,,,
अवैध खनन में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है
योगी सरकार की छवि को धूमिल करने में जिम्मेदार अधिकारी लगे हैं
उत्तर प्रदेश में सभी अधिकारियों की चल रही है जमकर तानाशाही योगी सरकार मौन,,,,,,,