इस न्यूज को सुनें
|
33.80 करोड़ के राजस्व का होगा फायदा
आशा भारती नेटवर्क
अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी ने शराब बीयर और भांग की 271 दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण की मंजूरी दी। लाइसेंस फीस नवीनीकरण फीस व प्रोसेसिंग फीस के रूप में लगभग रूपये 33.80 करोड़ का राजस्व सुनिश्चित हुआ हैं आबकारी विभाग में फुटकर बिक्री की देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप व भांग के अनुज्ञापनों के वर्ष 2023-24 हेतु नवीनीकरण करने की प्रक्रिया 07 फरवरी को समाप्त हो गई, अम्बेडकरनगर में 279 दुकानों में से 271 वर्तमान अनुज्ञापियों द्वारा ऑनलाइन ई-लाटरी पोर्टल पर आवेदन किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में देशी शराब की कुल 184 दुकानें संचालित है जिसमें से 161 अनुज्ञापियों ने आवेदन किया है। वहीं विदेशी मदिरा की 40 दुकानों में से 38 अनुज्ञापियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा बियर की 37 दुकानों में से 36 अनुज्ञापियों के आवेदन आये है। 04 मॉडल शॉप में से 03 आवेदन आये हैं। इसके अलावा भांग की 34 दुकानों में से 33 अनुज्ञापियों ने आवेदन किया है इस प्रकार कुल 279 दुकानों के सापेक्ष 271 दुकानों के वर्तमान अनुज्ञापियों द्वारा ऑनलाइन ई-लाटरी पोर्टल पर निर्धारित प्रोसेसिंग फीस जमा करते हुये नियमानुसार आवेदन किया गया। जिलाधिकारी की स्वीकृति के पश्चात् लाइसेंस फीस, नवीनीकरण फीस व प्रोसेसिंग फीस के रूप में लगभग रुपये 33.80 करोड़ का राजस्व सुनिश्चित हुआ है। जिलाधिकारी ने प्रभावी प्रवर्तन निरीक्षण कार्य करते हुए मदिरा के उपभोग से प्राप्त होने वाले राजस्व में भी अपेक्षित वृद्धि लाने हेतु आबकारी विभाग को निर्देश दिये हैं नवीनीकरण से अवशेष 08 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से दिनांक 28.02.2023 को किया जायेगा। इन 08 दुकानों हेतु आवेदन 20 फरवरी से दिनांक 24 फरवरी तक किया जा सकेगाअवशेष 08 दुकानों पर आनलाइन आवेदन करने हेतु जनसामान्य द्वारा रूचि दिखाई जा रही है।