इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर, अम्बेडकर नगर। विद्युत मीटर जांच करने घर के अन्दर पहुंचे विद्युत कर्मियों पर घर की महिलाओं ने हाथ पकड़ने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। वही विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने गाली गलौज, मारपीट व मोबाइल तोड़ डालने का आरोप लागते हुए तहरीर देकर न्याय की मांग किया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर का है। वाजिदपुर निवासिनी कहकशां परवीन पत्नी मो. अख्तर का आरोप है मंगलवार को दोपहर में विद्युत विभाग के आधादर्जन कर्मचारी घर में जबरर घुस कर बिजली बिल मांगने के बहाने घर में घुस गए, घर पर कोई जिम्मेदार मौके पर मौजूद न होने के कारण उसकी जेठानी का हाथ पकड़ कर खींचने लगे और बत्तमीजी करने लगे मौके पर गोहार लगाने पर अन्य मोहल्ले वासी एकत्र होगए और 112 पुलिस को बुला कर पुलिस के हवाले कर दिया । पीड़ित महिला के संग दर्जनो मोहल्ले वासी कोतवाली जलालपुर पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया। उधर विद्युत कर्मचारी अवर अभियंता राघवेंद्र यादव समेत अन्य कर्मचारियों के साथ पतिराम ने कोतवाली जलालपुर में तहरीर दी है और आरोप लगाया कि उनकी टीम उपभोक्ता की सहमति से घर मे गयी और बिल मांगे जाने व मीटर चेक करने से खुन्नस खाये उपभोक्ता व उन के दो साथी गाली गलौज और मारपीट पर उतारू होगए घटना की वीडियो बनाते हुए उन की मोबाइल तोड़ दी गयी और जातिसूचक शब्दों इस्तेमाल करते हुए गाली दी गयी। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिल गयी है जांच कर के उचित कारवाई की जायेगी।