इस न्यूज को सुनें
|
भूमि विवाद में खुनी संघर्ष वृद्ध की मौत, क ई घायल
अंबेडकर नगर। जनपद में अपराध की बाढ़ सी आ गई है। हत्या, दुष्कर्म, कुकर्म और चोरी की वारदात से लोग दहशत में जीने को मजबूर है। एसपी के सख्त रुख के बाद भी अपराधियों की धरपकड़ तो दूर पुलिस अपराध नियंत्रण नहीं कर पा रही है। आंकड़ों में बाजीगीरी कर खाकी अपना रिकार्ड सुधारने में लगी है। एक के बाद एक घटित हो रही वारदातों ने पुलिस की लचर कार्यशैली से पर्दा हटा दिया है। लोग न्याय के लिए भटक रहे है। वहीं वारदात के बाद पुलिस नाकामी की लकीर पीटने में जुटी है।जनपद में अपराधी लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, लेकिन पुलिस आपराधिक वारदातों के पर्दाफाश करने में असफल साबित हो रही है। इससे बदमाशों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस की सुस्त कार्यशैली व आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हो पाने से अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं।भूमि विवाद में राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के माझा कम्हरिया गांव में रविवार को एक बुजुर्ग के सीने में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। बुजुर्ग के ही पक्ष के छह लोग इस संघर्ष में जख्मी हो गए। कई थानों की पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र के माझा कम्हरिया गांव में रविवार देर शाम इंदौरपुर घिनहापुर निवासी इंद्रासन यादव जब खेत की जुताई करा रहे थे तभी वहां पहुंचे राम दुलार यादव आदि ने विरोध किया। तनातनी कुछ ही देर बाद मारपीट में बदल गई।
विवाद के दौरान राम दुलार के चचेरे भाई राम दरश (65) के सीने में गोली मार दी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग में राम दुलार (45) उनके पिता सोमई (65) के अलावा राम दरश के पुत्र धीरेंद्र (35), हरिमोहन (30), अरुण (28) तथा मनीष (16) भी घायल हो गए।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने भूमि विवाद में मौत की पुष्टि की है।