इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी) अंबेडकर नगर। बस्ती मंडलीय उप शिक्षा निदेशक को डायट प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार मिला हैं।
विदित हो कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर अंबेडकरनगर में मनोज कुमार गिरि की विगत वर्ष 2020 में उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य के पद पर जनपद में इनकी तैनाती हुई थी।उसके बाद से यह लगातार अपने कार्यकाल में लगभग तीन सालों तक अपने सुव्यवस्थित कार्यशैली के कारण शिक्षा क्षेत्र में काफी हद तक प्रिय रहे।अपने कार्यकाल के दौरान पूर्ण सत्य निष्ठा, कर्तव्यपरायणता, कर्मठता एवं संलग्नता के साथ अमूल्य सेवाएं प्रदान की है।आप कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति और वातावरण प्रदान करते है।प्रबंधन क्षमता, समय प्रबंधन, ईमानदारी और टीम वर्क जैसे प्रमुख कौशल आप से सीखने की आवश्यकता हैं। वही इनको नवम्बर 2022 में जिला विद्यालय निरीक्षक का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। जिसको इनके द्वारा लगभग चार माह तक जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार भी निर्वहन किया ।वही फरवरी माह में इनका स्थानांतरण बस्ती मंडल में उप शिक्षा निदेशक के पद पर हो गया।
आपको बता दे कि डायट प्राचार्य के स्थानांतरण के बाद डायट आलापुर में पद रिक्त होने के कारण और इनकी अच्छी कार्यशैली को देखते हुए ,शासन से इनको जनपद के डायट प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार मिला। इससे डायट के प्रवक्ताओं,कर्मचारियों व जनपद के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।