इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों चीफ
अंबेडकर नगर: महिला दिवस 2023 के अवसर पर एनटीपीसी टांडा द्वारा कॉलोनी के सप्तरंग क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सशक्त एवं सफल महिलाओं के जीवन पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं की सकारात्मक भूमिका को बढाना एवं अपने प्रयासों के लिए लक्ष्यों को तय करना रहा। इस अवसर पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. सी. पलेई, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डॉ. उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (परियोजना) अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) पी. एल. नरसिम्हा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन. पाणिग्राही, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा व गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आरती पलेई, उपाध्यक्षा श्रीमती अपर्णा गुप्ता, उपाध्यक्षा डॉ. साधना तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्याएं उपस्थित रहीं। इसके साथ ही महिला कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढकर हिस्सा लिया।
मुख्य महाप्रबंधक बी. सी. पलेई ने कहा कि इस महिला दिवस पर, हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए काम करें। हमें समाज में स्त्री शक्ति की स्थानीय अधिकारों को सुनिश्चित करना चाहिए ताकि हम समस्याओं का समाधान कर सकें और सभी के लिए समान अवसर पैदा कर सकें। श्रीमती पलेई ने कहा कि हम सभी महिलाओं की उन सफलताओं को सम्मानित करते हैं जो उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में हासिल की हैं। आज एनटीपीसी टांडा महिलाओं के विकास में निरंतर प्रयासरत हैं, ताकि वे समान अधिकारों का लाभ उठा सकें और आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर उन्होंने बालिका सशक्तिकरण में एनटीपीसी टांडा एवं गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं के प्रयासों की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन. पाणिग्राही, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) पी.एल. नरसिम्हा, गरिमा महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी ने किया एवं जानकारी साझा करते हुए बताया कि कॉलोनी के सप्तरंग क्लब में महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 10 मार्च 2023 को मेदान्ता अस्पताल द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।