इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 23 मार्च 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विकासखंड कटेहरी अंतर्गत राजस्व ग्राम बीड़ी, ग्राम पंचायत हरदोपुर तथा उसके सटे गांव विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत लगभग 200 बीघा में फैले तालाब की भूमि का निरीक्षण किया गया। मौके पर तालाब में पानी नहीं था जिसके लिए उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जलभराव एवं एक अच्छे तालाब के रूप में विकसित करने के लिए पैमाइश और मेड मेड़बंदी कराया जाना सुनिश्चित करें साथ ही साथ उपस्थित गांव के अन्य ग्राम वासियों से शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पूछ ताछ किया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी योजनाओं का लाभ हम लोग को मिल रहा है हम लोग किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम वासियों से अपील किया गया कि आप सभी अपनी कोई भी समस्या मुझे तत्काल अवगत करा सकते है।जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत वरधाभियूरा में बने अमृत सरोवर का भी जायजा लिया गया। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल , तहसीलदार अकबरपुर, खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी तथा ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।