इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अम्बेडकर नगर: थाना कटका पुलिस टीम द्वारा 24 मार्च को ग्राम दुधई में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में संलिप्त कुल 06 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
आपको बता दे कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के क्रम में थाना कटका पुलिस द्वारा 25 मार्च को मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 57/2023 धारा 302/336/452/147/148/149/323/504/506/427 / 34 भा0द0वि0 व 7 CLA ACT थाना कटका से सम्बन्धित वांछित 06 नफर अभियुक्त 1. सुभाष गौड़ पुत्र रामअवध गौड़ उम्र 52 वर्ष 2. विवेक कुमार गौड़ पुत्र सुभाष गौड़ उम्र 26 वर्ष 3. शुभम उर्फ मंगल गौड़ पुत्र सुभाष गौड़ उम्र 20 वर्ष 4. रामअवध गौड़ पुत्र स्व0 सोभई गौड़ उम्र 70 वर्ष 5 अमरजीत गौड़ पुत्र हवलदार गौड़ उम्र 15 वर्ष न6. सत्यम गौड़ पुत्र सुभाष गौड़ उम्र 17 वर्ष को न्योरी अमड़ी मोढ़ से समय करीब 13.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया।
विदित हो कि दिनांक 24 मार्च को थाना कटका क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुधई में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति सुनील सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह को ईट, पत्थर व फावड़ा लगने से गंभीर चोटें आई जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गयी थी। थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 57/2023 धारा 302/336/452/147/148/149/323/504/506/427/34 भादवि0 व 7 CLA ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा नामजद / घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सम्भावित स्थानों पर दविश दी जा रही थी। आज दिनांक 25 मार्च को घटना में संलिप्त 06 अभियुक्तों को मुखविर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया हैं।