इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ रही है डालर बनाने वाली कंपनियां करोड़पति से लखपति का सपना दिखाकर वसूलते हैं पैसे ऐसे कंपनियों से रहे सावधान नहीं तो सपना दिखाकर आपके कई लाख लेकर चले जाएंगे क्योंकि उन्हीं के हाथ में है ताला और चाबी विदेशों से आकर नई डालर कंपनियां मचाई है तबाही उपभोक्ताओं को लाखों और करोड़ों का सपना दिखाकर डालर के एजेंटों कई लोगों को अपने जाल में फंसा कर लगवाते हैं आईडी आईडी लगाने के बाद दिखाते हैं सपने आप हो जाएंगे करोड़ों के मालिक आप चलेंगे बीएमडब्ल्यू से रेंज रोवर से अपने घर के सभी आईडी को लगा दे ऐसा कह कर उनसे ऐठ लेते हैं पैसे रातो रात दिखाते हैं सपने आप करोड़ के हो जाएंगे मालिक लेकिन जब आईडी लगा देते हैं तो उनकी आईडी को अपने पास सुरक्षित रखते हैं जब उसमें डालर की इकट्ठा हो जाती है तब उन्हीं की आईडी को इस्तेमाल करके डालर निकाल लेते हैं ज्ञात सूत्रों के मुताबिक कई लोग इसका शिकार बन चुके हैं कई लोग की आईडी तो ब्लॉक हो गई, कई लोग के सपने टूट गए, क्योंकि ऐसे लोग ज्यादा दिन तक एक कंपनी में काम नहीं करते हैं सैकड़ों कंपनी में काम करके खुद रफूचक्कर हो जाते हैं। तो आप सभी सावधान रहें नहीं तो हो जाएंगे शिकार, और आप हो जाएगें कंगाल।