इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
टांडा,अंबेडकर नगर: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन जन्मदिवस पर श्री राम नवमी के दिन नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में प्रभु श्रीराम के बालस्वरूप की भव्य शोभायात्रा श्री रामलीला रंगमंच चौक से धूमधाम के साथ सुसज्जित रथ पर बाजे गाजे के साथ निकाली गई ।शोभा यात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह, महामंत्री दिनेश नारायण सिंह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साहू, राकेश कुमार अग्रवाल, दीपक केडिया आदि कर रहे थे ।शोभा यात्रा श्री गुरुद्वारा सिंह सभा होते हुए श्री झारखंड महादेव मंदिर छज्जा पुर पहुंची जहां अरुण कुमार अग्रवाल, संजीव कुमार जायसवाल,विनोद बासोतिया ,जयपाल मौर्य ,श्याम बाबू गुप्त,श्रवण कुमार अग्रवाल , जगदीश प्रसाद वैद्य, राकेश सोनकर आदि ने पुष्प वर्षा और आरती के साथ स्वागत किया ।श्री नव दुर्गा मंदिर फत्तू पट्टी के पास राजेन्द्र कसौधन, सूर्य भूषण मौर्य ,प्रमोद विश्वकर्मा, दिनेश कश्यप , अंबरीश गुप्ता आदि ने तथा मीरापुर में रमेश चंद्र गुप्ता , श्रीमती वंदना गुप्ता, घिसियावन मौर्य,दिनेश मौर्य आदि ने आरती के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया। श्री नागेश्वर नाथ मंदिर चौक के सम्मुख पहुंचने पर कृष्ण कुमार सोनी, संतोष कुमार अग्रवाल ,रघुनाथ प्रसाद मोदी, आनंद बिंदी ,शंकर गुप्ता, पिंटू गुप्ता, सतीश वर्मा आदि ने पूजन अर्चन के बाद प्रसाद वितरण किया। शोभा यात्रा आगे बढ़ते हुए मीरानपुरा पहुंची ,जहां पर गोविंद नारायण सिंह, सुनील सिंह श्रीमती प्रतिभा सिंह, वैशाली सिंह, आनंदी साहू ,अपर्णा ,स्वाति सिंह, अनुष्का ,अंशिका ,दिव्यांशु नारायण सिंह , अक्षय, अभय आदि ने पुष्प वर्षा और आरती करके स्वागत किया । घसियारी टोला में विवेक चंद्रा जीतू, राम अचल गौड़,रामजीत यादव , सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव,विजय निषाद,पप्पू यादव ,आनन्द कुमार सिंह आदि ने प्रसाद एवं शीतल जल से शोभायात्रा का स्वागत किया। श्री उदासीन मंदिर , सब्जी मण्डी, कपड़ा मण्डी ,श्री मठिया माता मन्दिर होते हुए शोभा यात्रा चौक में पुलिस बूथ के सम्मुख पहुंची , जहां पर पंडित राकेश कुमार मिश्र , अनिरूद्र कुमार अग्रवाल, बजरंगी लाल सोनी ,आकाश शाह, काशी नाथ मिश्रा आदि के द्वारा सुसज्जित हवन कुंड में भव्य हवन संपन्न हुआ। आरती संयोजक मनोज कुमार सोनी, राकेश कुमार अग्रवाल ,अनिल कुमार सिंह आदि के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम लला के बालस्वरूप की भव्य आरती की गई। धीरज श्रीवास्तव द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल ने नव संवत्सर स्वागत समारोह के आयोजनों में सहयोग के लिए नगर वासियों प्रशासनिक अधिकारियों और सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए श्री राम नवमी की शुभकामनाएं दी और समारोह समापन की घोषणा की।