इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की विकास के साथ जनहित में लगातार कार्य करने वाली भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा ने शुक्रवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में जनपद के 23 मंडलों में स्वास्थ्य शिविर लगा कर जनता को निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी जांच और दवा का वितरण भाजपा नेताओं की उपस्थिति में किया गया।
भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने अकबरपुर नगर के मिर्जापुर वार्ड में भाजपा नेता नंद कुमार तिवारी राना के संयोजन में संपन्न स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है।गरीब जनता को 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा के लिए सरकार ने आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज की व्यवस्था किया है।शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के लिए मातृत्व बंदना योजना,मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला के माध्यम से निःशुल्क इलाज और दवा वितरण की व्यवस्था सरकार ने किया है।
विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय ने भीटी मण्डल के रमा बाई मेमोरियल हास्पिटल वीरसिंहपुर सया में स्वास्थ्य शिविर की उद्घाटन कर कहा कि भाजपा ही सर्व समाज के स्वास्थ्य की चिंता कर उसे सभी प्रकार की चिकत्सा सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करा रही है।
हंसवर मण्डल के लंगड़ी पृथ्वीपुर में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने मंगलम तिवारी के संयोजन में संपन्न स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया।कपिल देव वर्मा ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण से लेकर युवा अवस्था तक विभिन्न रोगों से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम चला रही है।टांडा नगर के मुबारकपुर में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने मण्डल अध्यक्ष अनुराग जायसवाल,विहिप नगर अध्यक्ष दीपक उपाध्याय,सभासद मनोज शाहू,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोज यादव की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कर कहा कि सरकारी अस्पतालों में रोगियों की सभी प्रकार की जांच और दवाएं उपलब्ध करा रही है।बसखारी मण्डल के मुजाहिदपुर में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कर कहा कि जनपद के सभी 23 मंडलों में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न रोगों की निःशुल्क दवा वितरित किया गया है।शिविर में सैकड़ों लोगों का इलाज कर दावा दिया गया है।उन्होंने बताया प्रत्येक शिविर का उद्घाटन भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने किया है।