इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विकासखंड भीटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुर खास में अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गौ आश्रय स्थल पर लगभग 120 बीघे जमीन उपलब्ध है। जमीन से सटे हुए बसुई नदी एवं ढाक के प्राकृतिक वृक्ष उगे हुए हैं जो डियर पार्क के लिए प्राकृतिक माहौल पैदा करते हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपलब्ध जमीन पर हिरण पार्क बनाए जाने के लिए इसका डीपीआर व इमेज तैयार करने हेतु खंड विकास अधिकारी भीटी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा डियर पार्क बनवाए जाने पर विशेष बल दिया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा गौ आश्रय स्थल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी भीटी सचिन यादव, नायब तहसीलदार भीटी,खंड विकास अधिकारी भीटी अरुण पांडे, ग्राम प्रधान राम हेत, तकनीकी सहायक जीत बहादुर सिंह उपस्थित रहे।