इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जनपद के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में
डूब रही युवती को नदी में कूदकर पुलिसकर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए युवती की जान को बचा लिया, पुलिस द्वारा किए गए इस बेमिसाल कार्य की, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं क्षेत्रवासी पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं।
आपको बता दें कि सुमन पत्नी पवन कुमार निवासी सरावा आलापुर थाना क्षेत्र ने बिल्लहर घाट पर एक दूसरे से झगड़ा करते हुए नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जैसे ही देखा कि युवती पानी में डूब कर अपनी जान दे रही है उसके साथ ही नदी में कूद पड़े, नाव का सहारा लेकर युवती की जान को बचाई गई, तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
इस कार्य में जहांगीर गंज थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मी नवनीत यादव, बृजेश यादव, राजू कुमार, प्रवीण राजभर ने अपनी बहादुरी का सुंदर परिचय दिया है, और इन पुलिसकर्मियों की पूरे थाना क्षेत्र सहित जनपद में प्रशंसा एवं सराहना की जा रही है।