इस न्यूज को सुनें
|
लोक सभा मीडिया संयोजक बाल्मीकि उपाध्याय के माध्यम से जारी विज्ञप्ति में लोक सभा प्रवास योजना प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा है कि भाजपा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बहुत गम्भीर है।कहा कि लोक सभा प्रवास योजना के अंतर्गत लोक सभा क्षेत्र के भाजपा नेता किसी न किसी रूप में लोक सभा प्रवास योजना में जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।उन सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि संगठन की योजना रचना के अनुसार अपने अपने निकटतम नगर निकायों में भाजपा प्रत्याशियों के साथ लग कर पूरी शक्ति से विजय श्री दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों की विकास के साथ ही जनहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं की त्याग और समर्पण से किए जाने वाले कार्य से अंबेडकर नगर जनपद की अधिकांश सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान जीतेंगे।