इस न्यूज को सुनें
|
पुलिस की निगाहें माफिया अजय सिपाही की बेनामी संपत्तियों पर
अंबेडकर नगर: (आशा भारती नेटटवर्क) माफिया सरगना अजय सिंह सिपाही की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब बेनामी संपत्तियों पर पुलिस ने निगाह केंद्रित कर दी है। ऐसी संपत्तियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन मामलों के जमानतदारों ने संबंधित कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर अपनी जमानत वापस ले ली है। इसके साथ ही माफिया सरगना खान मुबारक से जुड़े चार जमानतदारों ने भी कोर्ट में पत्र देकर जमानत वापस ले ली है।प्रदेश की माफिया सूची में शामिल कटेहरी के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने अयोध्या जनपद की कोर्ट में भले ही सरेंडर कर लिया है लेकिन इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है। सरकार की तरफ से अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर बरती जा रही सख्ती के चलते ही माफिया अजय ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने माफिया की नामी संपत्तियों को लेकर पहले ही कई तरह की कार्रवाई कर डाली है। इसमें उनके पिता सेवानिवृत्त दरोगा के बैंक खाते को सीज करने की प्रक्रिया भी शामिल हुई थी।लोकनाथपुर स्थित घर को कुर्क करते हुए तालाबंदी कर दी गई थी। अब माफिया अजय की बेनामी संपत्तियों की तलाश शुरू हो गई है। गैंगस्टर एक्ट के प्राविधानों के तहत ऐसी संपत्तियों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाने की तैयारी है। इससे निश्चित रूप से न सिर्फ माफिया अजय वरन उसके निकटवर्ती लोगों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है। इस कार्रवाई के साथ ही मुश्किल बढ़ाने वाली एक खबर यह भी है कि माफिया से जुड़े करीब आधा दर्जन अलग-अलग मुकदमों में जमानत लेने वाले लोगों ने अब जनपद कोर्ट में शपथ पत्र देकर अपनी जमानत वापस ले ली है। इससे अब इन मुकदमों में भी अजय को नए सिरे से जमानत करानी पड़ेगी। ऐसे सभी मुकदमों की अगली तारीखों पर अजय के खिलाफ नोटिस जारी होगी। इन सबके बीच खबर यह है कि अजय सिपाही को फिलहाल अयोध्या जेल में ही रहना है।
खान मुबारक की जमानतदार हटे
माफिया सरगना खान मुबारक के चार जमानतदारों ने भी संबंधित मामलों में जमानत वापस लेने का प्रार्थनापत्र कोर्ट में दे दिया है। हंसवर थाना क्षेत्र के हरसंहार गांव का रहने वाला खान मुबारक भी प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल है। कई गंभीर अपराधों में नामजद खान मुबारक इन दिनों महाराजगंज जेल में निरुद्ध है। इसके मामलों में भी अब जमानतदारों द्वारा जमानत की प्रक्रिया वापस ली जा रही है।