|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: महरुआ रोड पर भिखारीपुर गांव के समीप ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई मौत पर मिली तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आपको बता दें कि श्याम सुंदर प्रसाद पुत्र नन्हकू साव जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम अमरूद बगान रातू रोड थाना सुखदेव नगर रांची झारखंड निवासी अपने चचेरे भाई विनोद मद्वेशिया ग्राम औरंगनगर पोस्ट- पहितीपुर थाना कोतवाली अकबरपुर, जनपद- अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश में शादी में सम्मिलित होने के लिए आये थे दिनांक 26 अप्रैल को सांय साढ़े आठ बजे अकबरपुर से पहितीपुर के लिए मोटर साइकिल से धीरे-धीरे सावधानी पूर्वक चलाते हुए जा रहे थे प्रार्थी के भाई श्याम सुन्दर प्रसाद शहजादपुर से महरूआ रोड एन एच 232 हाइवे पर भिखारीपुर गांव के समीप पहुँचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विपरीत दिशा सुलतानपुर की तरफ से आ रही एक ट्रक जिसका नम्बर-यू पी 45 टी 7472 जिसका चालक काफी तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ आया और मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारा और घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया जिससे साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया तभी मोटरसाइकिल सवार के चचेरे भाई पहितीपुर निवासी विनोद मद्वेशिया भी मौके पर पहुँच गए। गम्भीर रूप से घायल श्याम सुन्दर प्रसाद को इलाज के लिए पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर चालक मौके से ट्रक छोड़ कर भाग गया। सूचना पा कर मृतक के भाई मदनलाल राँची से आ गये। मृतक के भाई मदनलाल की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय के आदेश पर धारा 279, 304-A में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर रांची झारखंड चले गए।





