इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर:(आशा भारती नेटवर्क) माफिया खान मुबारक की लखनऊ के हुसैनगंज मोहल्ले में स्थित 65 लाख रुपये कीमत के फ्लैट को लखनऊ पुलिस ने कुर्क कर लिया। गैंगस्टर एक्ट में जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्की का आदेश दिया था। इसके अनुपालन के लिए लखनऊ पुलिस को पत्र भेजा गया था।
माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक और बड़ी सफलता मिली है। माफिया सरगना खान मुबारक की बड़ी संपत्ति कुर्क हो गई है। थाना क्षेत्र हंसवर के हरसंहार निवासी माफिया खान मुबारक इन दिनों हरदोई जेल में बंद है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस लगातार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों उसके दो गुर्गों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।गैंगस्टर एक्ट के तहत चल रही कार्रवाई के दौरान हंसवर पुलिस को पता लगा कि लखनऊ के हुसैनगंज मोहल्ला स्थित शिखर अपार्टमेंट में तृतीय तल पर 306 नंबर फ्लैट माफिया का है। इसके बाद से पुलिस ने इसके कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी थी।
हालांकि इसी दौरान माफिया ने संबंधित फ्लैट की बिक्री आजमगढ़ जनपद के सरायमीर निवासी मोहम्मद अतहर अंसारी के नाम कर दिया। संबंधित संपत्ति की कुर्की के लिए हंसवर पुलिस ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा। डीएम ने कुर्की की कार्रवाई के लिए लखनऊ पुलिस को पत्र भेजा। गत दिवस लखनऊ पुलिस टीम ने माफिया के 65 लाख रुपये कीमत के फ्लैट को कुर्क कर लिया। एएसपी संजय कुमार राय ने माफिया के फ्लैट को कुर्क कर लिए जाने की पुष्टि की है।