इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोट डाले जाएंगे. 13 मई को निकाय चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
लेकिन दूसरे चरण में होनेवाले मतदान से पहले कुल 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. निर्विरोध निर्वाचित होने वाले बीजेपी के सदस्यों की संख्या 70 फीसदी है. यानी बिना वोटिंग के ही बीजेपी ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण में अर्द्धशतक मार दिया है. निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सात नगर निगमों समेत कुल 38 जिलों में वोटिंग होनी है. वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी. बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या नगर निगम की सीटों पर मतदान होगा.
दूसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी का मनोबल क्यों ऊंचा?
दूसरे चरण के मतदान से पहले निर्विरोध चुने गए सदस्यों की लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की है. लिस्ट के अनुसार दूसरे चरण में कुल 77 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कई नगर निगम पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत सदस्य शामिल हैं. 77 निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में बीजेपी के करीब 50 हैं. यानी 77 में से 48 बीजेपी सदस्य बिना वोटिंग हुए चुन लिए गए. पहले चरण के चुनाव में भी करीब 85 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. निर्विरोध होनेवाले सदस्यों में बीजेपी की जीत का प्रतिशत लगभग 70 फीसदी था.
बीजेपी के लगभग 60 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित चुने गए थे. अब पार्टी दावा कर रही है कि नतीजे आने के बाद सभी जगह बीजेपी उम्मीदवारों की जीत होगी. प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि बीजेपी के सदस्य इस बार मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और बताता है कि कैसे पार्टी पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. हालांकि पहले चरण के तहत नगर निगम में हुई कम वोटिंग से पार्टी चिंतित है. प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान साफ तौर पर कह रहे हैं कि बीजेपी अपने स्तर पर जांच रही है कि आखिर वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में क्यों शामिल नहीं हुए.
दूसरे चरण के तहत गौतम बुद्ध नगर की रबूपुरा नगर पंचायत पर भी वोटिंग 11 मई को होनी थी लेकिन अब रबूपुरा में वोट नहीं डाले जाएंगे. रबूपुरा नगर पंचायत सीट पर बीजेपी ने नया इतिहास बनाया है. बीजेपी उम्मीदवार न केवल पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुआ है बल्कि सभी जगह बीजेपी के वार्ड सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. जाहिर है चुनाव से पहले इस तरह सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने से बीजेपी का मनोबल काफी बढ़ा हुआ होगा।