|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
{गिरजा शंकर विद्यार्थी}
अम्बेडकर नगर: बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी टांडा ने कॉर्पोरेट एक्सीलेंस श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के तहत प्रतिष्ठित सी.आई.आई.-आई.टी.सी. सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2023 हासिल किया है। यह अवार्ड केन्द्रीय मंत्री आदरणीय नितिन गडकरी (सड़क परिवहन और राजमार्ग) की गरिमामयी उपस्थिति में अरुण कुमार सिंह डीजीएम (रसायन विज्ञान और ईएमजी) टांडा ने अशोका होटल, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्राप्त किया।यह पुरस्कार एनटीपीसी टांडा की सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिससे राष्ट्र के आर्थिक विकास, समाज के उत्थान और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने में योगदान मिलता है !सी.आई.आई.-आई.टी.सी. सस्टेनेबिलिटी अवार्ड, सस्टेनेबिलिटी की दिशा में किए गए उत्कृष्ट प्रयासो को मान्यता देता है और पुरस्कृत करता हैं। देश में सस्टेनेबिलिटी की दिशा में पहचान के लिहाज से इसे सबसे विश्वसनीय प्लेटफार्म माना जाता है।





