इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अजीत निषाद की जीत से समर्थकों में दौड़ी ख़ुशी की लहर
(विकास कुमार निषाद)
जलालपुर, अंबेडकर नगर: नगरपालिका चुनाव में सभासद के रूप में वार्ड नंबर 13 से कमल खिलाने में भाजपा प्रत्याशी अजीत निषाद कामयाब रहे। जीत की सूचना मिलते ही वार्ड वासियों समेत उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
चुनावी कार्यालय पर पहुंचते ही उनके पिता रामलाल निषाद भावविभोर होकर अपने पुत्र अजीत निषाद का विनय सिंह, आनंद जायसवाल, रामलाल देवर्षि ,मोहन जायसवाल,विकाश निषाद,अशोक उपाध्याय के साथ स्वागत किया। अपने समर्थकों संग मठिया मंदिर पहुंचकर शीतला माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर जयराम निषाद,शिवम अग्रहरि,सुजीत निषाद ,अजीत ,विमल,राजाराम, अप्पू,सौरभ सिंह,अरविंद आदि लोग मौजूद रहे।