इस न्यूज को सुनें
|
सुलतानपुर: (आशा भारती नेटवर्क) दोस्तपुर के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष शकुन्तला देवी पत्नी रमेश सोनकर ने कार्यालय पर दोस्तपुर नगर पंचायत के ग्यारह वार्डों के सभासदों की एक बैठक करके सभी सदस्यों को माला पहनाकर सभी को सम्मानित किया और सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर पूर्व विधायक भगेलूराम की गरिमामय उपस्थिति रही। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर ने कहा कि नगर पंचायत दोस्तपुर की सम्मानित जनता ने जिस भरोसे के साथ हम लोगों को अवसर दिया है हम उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे। ये नगर के सम्मानित जनता और पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की लगन और मेहनत से जीत हासिल हुई है। हम लोग सभी निर्वाचित सभासदों के सहयोग से नगर पंचायत दोस्तपुर का चहुंमुखी विकास करेंगे और नगर में भाईचारा, अमन-चैन कायम करेंगे। किसी के सम्मान में कमी नहीं आयेगी।
इस मौके पर सभासद गण नसीर अहमद, मोहम्मद आतिफ, इमरान राईन, शबीना, रामजैश, राम सुभावन, राजेश नीशू तिवारी, शहाबुद्दीन, जावेद अहमद, श्याम बाबू , एवं समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रियाज़ खां रज्जू व रईश अहमद, नाजिम राईन, मोहम्मद अहमद बब्बू, मुन्ना, इकबाल सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।