इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर 24 मई 2023: (आशा भारती नेटवर्क) बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मॉडरमऊ के बड़े बकाएदार श्री कमलेश्वर प्रसाद पुत्र जगन्नाथ श्रीवास्तव एवं पंकज श्रीवास्तव पुत्र कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा कुल ऋण राशि ₹14,50,000 की समय से अदायगी ना किए जाने पर एसडीएम आलापुर द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए, नायब तहसीलदार, तहसील आलापुर,लेखपाल एवं अमीन तथा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा माडरमऊ के शाखा प्रबंधक अमित सुमन एवं रिकवरी ऑफिसर चंद्र कुमार चौधरी, ग्राम प्रधान एवं शाखा के बीसी सदस्यों तथा स्थानीय थाना जहांगीरगंज के पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में कुर्की की प्रक्रिया संपन्न की गई । उपरोक्त व्यक्ति से संबंधित दिनांक 19 मार्च 2023 को एक बीघा जमीन की कुर्की की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
जिसके बाद भी उक्त ऋणी द्वारा उक्त ऋण न चुकाए जाने पर SDM आलापुर द्वारा ऋणी की संपूर्ण कृषि भूमि (6 Acr) की कुर्की कर ली गई।