इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर, 25 मई 2023: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 पर चर्चा,निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा, जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित ऋण योजनाओ की समीक्षा पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधुओं की समस्याओं को सुना गया।तथा उनके समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपायुक्त जिला उद्योग द्वारा ट्रिपल आईटी लखनऊ द्वारा रैंप योजना अंतर्गत उद्योग स्थापित करने हेतु समस्या एवं निराकरण हेतु उद्यमियों और व्यापारियों को अवगत कराया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय,उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, व्यापार बंधु/उद्योग बंधु के पदाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।