इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ से निपटने हेतु तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री की प्रि-टेण्डरिंग करा लिया जाय। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्रों में नालों आदि की सफाई तथा जल भराव आदि की दशा में जल निकासी हेतु आवश्यक पम्प आदि की व्यवस्था कर लिया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त वांछित दवाईयों का चिन्हांकन कर समुचित स्टॉक की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाय।तथा बाढ़ के दौरान सर्पदंस की घटनाएं बढ़ने के कारण वैक्सीन का पर्याप्त व्यवस्था सुयनिश्चित कर लिया जाय। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में सभी बाढ़ चौकियों का 24 घण्टे क्रियाशील सुनिश्चित किया जाय।राहत एवं बचाव कार्यों हेतु नावों / नाविकों की व्यवस्था पूर्ण कर लिया जाय। राहत कैम्पों में स्वच्छ पोषण युक्त ताजा भोजन की प्रतिदिन दो बार व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था।सुनिश्चित की जाय।सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ से पूर्व नदियों में जमे सिल्ट / बालू को हटाये जाने का कार्य किया जाता है। इस सम्बन्ध में यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि नदियों की तलहटी से निकाली गयी बालू को किसी एक जगह जमा न रहे। इस तरह की जमा बालू को नीलामी के माध्यम से तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा तथा नहरों की सफाई सुनिष्चित की जाय। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थिति रहे।