इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मालीपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी को पड़ोसी युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। युवती की मां ने बताया कि बीते रविवार को सायं 7:00 बजे शौच के लिए बाहर गई थी जो काफी देर बाद भी घर वापस नहीं आई। उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे। उनके आने पर पति और जेठ ने तलाशना शुरू किए काफी खोजबीन के बाद पूछताछ में पता चला कि गांव के ही शैलेश कुमार पुत्र महेश कुमार प्रार्थिनी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। प्रार्थिनी मालीपुर थाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी लेकिन प्रार्थिनी को थाने से डांट कर भगा दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई । पुलिस अधीक्षक की फटकार पर मालीपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है । से फ